बच्चो के हॉबीज़ को प्रोत्साहन देने के ३ महत्वपूर्ण कारण!!

नमस्ते, 
आपके बच्चे मे कौन कौनसी हॉबीज है ? यह प्रश्न अगर आपको पुछा जाये तो कुछ पालक इस का सही उत्तर दे सकते है, परंतु कुछ पालक इस प्रश्न का उत्तर नही दे सकते। ऐसा क्यो ?
तो चलिए जानते है बच्चो के हॉबीज के बारे मे जानना क्यो जरुरी है ।

दोस्तो, Versatile Educaare System यह ऑर्गेनाइजेशन गए १७ सालोंसे बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकासोंपर कार्यरत है। और इन्ही १७ सालोंके अनुभव पर आज का यह विषय आपके सामने लाया गया है।

हम सभी अपने बचपन मे जो काम हमे करना अच्छा लगता था वो काम हम आनंद से करते थे। किसीं भी एक चीज करते समय खुशी हो ना , वह चीज बार बार करने मे मजा आए इसे ही हॉबी कहलाते है । जो हर वक्ती को बचपन से प्राप्त होता है , और ये बचपन से हॉबी हो ना अपना एक अलग महत्त्व रखता है।

1. बच्चो मे हॉबी हो ना क्यो जरुरी है ?
हर बच्चे की कम से कम एक हॉबी होना बहुत जरुरी है। परंतु इस यांत्रिक दुनिया मे हर एक बच्चे के पास फोन दिखाई देता है, इस mobile की दुनिया मे बच्चे कही ना कही उनके हॉबी से दुर्लक्षित होते जा रहे है। बाल मनोवैज्ञानिको के अनुसार, जीन बच्चो की कोई हॉबी नही होती उन मे आत्मविश्वास की कमी होती है। माता पिता को भी अपने बच्चो को कोई हॉबी विकसित करने मे उनकी सहायता करनी चाहीये। जीस चीज को करने मे बच्चे को अच्छा महसुस हो और अच्छा लगता हो उसे करने मे उन्हे प्रेरणा देनी चाहीये। इससे बच्चो को कुछ नया जानने और सीखने मिलेगा । 

2 . हॉबी का मानव जीवन पर प्रभाव !!
हॉबी एक जीवन का हिस्सा है। जो हम हर दिन करते है यह हमारे दैनिक दबाव से बचने मे बहुत मदत करता है। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शांती देता है, कभी कभी तो बहुत खुशी प्रधान करता है, जीवन मे कुछ बेहतर करने के लिये प्रेरित करता है। हमारे जीवन मे बहुत सारी कठीनाए आते है और वो कठीनाईया हमें व्यथित कर जाते है परंतु तभी ये हमारे हॉबी हमे प्रसन्नता देते है जीवन को एक नई नजर से देखने का दृष्टीकोन देते है। हमारा आत्मविश्वास बढाती है ।

3. मानव सफलता के लिए हॉबी का योगदान !!
सफलता पाने के लिये हॉबी बहुत महत्वपूर्ण है। हॉबी से हमे आंतरिक खुशी मिल ती है वो काम मे हम अपना best देते है। कभी कभी हम हॉबीमे मग्न हो जाते है, तो हॉबी ही हमारा लक्ष बन जाता है। कई hobbies personality development के लिये बहुत मदत करती है। जो hobbies हम मन लगाकर करते है , उदाहरणार्थ (book reading, cycling, swiming, singing etc ) ये हमे इस क्षेत्र मे उचे स्थान परले जाती है जहा व्यक्ती इस की कल्पना भी नहि करता। इस तरह हॉबी जीवन मे एक भूमिका निभाता है।

उपर दिये हुये पॉईंट्स के अनुसार आपको hobbies के बारेमे जानकारी मिली हो , ऐसें हम गृहीत करते है। अगर आप किसी हॉबी के बारेमे या किसीं अन्य विषय के बारे मे प्रश्न या जानकारी चाहते हो तो versatile educaare system से जुडे रहीये। 

इसके अलावा बच्चो से आधारित किसीभी प्रश्न के जवाब के लिए जॉइन करे - "Ankuram - Your Child's Self Discovery" - ANKURAM

Facebook Page - Versatile Educaare System

Facebook Group - PRAGYAKULAM


साथही Versatile Educaare System ने शुरू की हुई अंकुरम के फ्री सेशन में शामिल होने के लिए उपर दिए गए माध्यम से तुरंत संपर्क करें।





Comments